India Pakistan War: भारत-पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan tensions) के बीच आरजेडी सांसद (RJD MP) मनोज झा (Manoj Jha) ने पाकिस्तान (Pakistan)पर बड़ा हमला बोला, उन्होंने कहा कि "ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor)के पहले दिन से ही हमारी सेनाएं बहुत ज़िम्मेदार रही हैं, उन्होंने आतंकी ठिकानों पर सटीक निशाना साधा और नागरिक क्षेत्रों और सैन्य प्रतिष्ठानों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। इसके विपरीत पाकिस्तान हमारे नागरिकों पर हमला कर रहा है... यह एक दुष्टतापूर्ण व्यवहार है और मैं दुनिया से इस गतिविधि को देखने की अपील करता हूं। मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि हमने अपनी ज़िम्मेदारी को समझा है और कोई भी गैर-ज़िम्मेदाराना काम नहीं किया है... हमारे पड़ोसी को ज़िम्मेदारी का कोई अहसास नहीं है।
#IndiaAirstrikeonPakistan #OperationSindoor #JammuAttack #pakistanattack #OperationSindoorlatestnews #OperationSindoornews #IndianleadersonOperationSindoor #SofiyaQureshi #breakingnews
~CO.360~HT.408~ED.105~